A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

अहिरौली में भीषण सड़क हादसा नाबालिग बाइक चालक ने विद्युत पोल में मारी टक्कर, एक की हालत नाजुक, दो गंभीर

विशुनपुरा कुशीनगर। विशुनपुरा स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अहिरौली में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक नाबालिग बाइक चालक ने तेज रफ्तार में संतुलन खो दिया और बाइक सीधे विद्युत पोल से जा टकराई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तीनों युवक तेज गति से गांव के अंदर से गुजर रहे थे। अचानक मोड़ पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां एक युवक की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है,  बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बाइक चला रहा किशोर नाबालिग है और उसके पास लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना कानूनन अपराध है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!