दरभंगाबिहार

आईसीडीएस योजनाओं में ढिलाई पर चलेगा प्रशासन का डंडा

दरभंगा में आईसीडीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने 90 प्रतिशत प्रगति, आंगनबाड़ी निगरानी और निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

दरभंगा, 14 जनवरी 2026। समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आईसीडीएस योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में एफआरएस, टीएचआर वितरण, अपार आईडी और आभा आईडी की प्रगति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को माह के अंत तक न्यूनतम 90 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के वजन, ऊंचाई जांच, पोषण आकलन और होम विजिट पर जोर दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्माण कार्यों की समीक्षा कर लंबित केंद्र दो दिन में शुरू करने के निर्देश दिए गए।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!