A2Z सभी खबर सभी जिले की

आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ड कप ट्राफी आगमन के संबंध में केडीएमए वर्ड स्कूल में हुई पत्रकार वार्ता

31 जनवरी को केडीएमए स्कूल में आयेगी ट्राफी

*आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ड कप ट्राफी आगमन के संबंध में केडीएमए वर्ड स्कूल में हुई पत्रकार वार्ता*

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़!

कानपुर नगर।

आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप ट्राफी 31 जनवरी को केडीएमए स्कूल बर्रा 8 में आएगी। इस अवसर पर टेस्ट खिलाड़ी कुलदीप यादव के परिवार के सदस्य भी समारोह में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी केडीएमए स्कूल बर्रा 8 में पत्रकार वार्ता में डॉ संजय कपूर ने दी। उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी वर्तमान भारतीय टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों के उन स्कूल उन स्कूलों में जा रही है, जहां से उन्होंने शिक्षा ग्रहण कि है। कुलदीप यादव, उपेंद्र यादव, आदर्श सिंह, फैज अहमद, रिषभ मिश्रा, अम्बिकेश्वर मिश्रा, अंकुर पंवर, सत्यम दीक्षित, अमन यादव, शिवम दीक्षित, माधव गुप्ता, ईशु सचान, रजत निर्वल, सतनाम सिंह, सुमित सिंह राठौर, सुधांशु सिंह, शिवम कुमार, अभिषेक तोमर इंडिया टीम, रेलवे, सेना आईपीएल टीम में खेलकर केडीएमए स्कूल का नाम रौशन कर रहें हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!