
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक स्कूल नौ टोलीया में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक हुई बारिश और तेज गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूम छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्कूल में अपहरा तफरी मच गई। आनन-फानन में शिक्षकों ने सभी घायलों को निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कक्षा तीन के एक छात्र और कक्षा नौ की छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक छात्र का इलाज सीएचसी चोपन में जारी है और दूसरे गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंच गई।