A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दुकान खाक हो गई


+++++++++ रविवार 21 सितंबर 2025 ++++++++

नागपुर , -: नागपुर शहर मे शनिवार दोपहर करीब तीन बजे के बाद जोरदार आसमानी गड़गड़ाहट चमक के बारिश ने दस्तक दी। उत्तर नागपुर सहित शहर के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। शनिवार दोपहर गरज चमक के साथ हुई बारिश आफत बन कर टूटी। मिली जानकारी अनुसार पूर्व नागपुर के भांडेवाड़ी स्थित संघर्षनगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक दुकान खाक में बदल गई। जानकारी अनुसार आकाशीय बिजली गिरने के दौरान दुकान के पास से जा रहे एक बाईक सवार बाल बाल बच गया। इस दौरान परिसर के लोग सुरक्षित स्थान पर चले गए। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार संघर्ष नगर परिसर में में मोहम्मद इशाक नामक व्यापारी का गादी भंडार है। बारिश और गड़गड़ाहट के वक्त उक्त दुकान खुली हुई थी, दुकान के के कुछ ही दूर पर उनका घर भी था। कल दोपहर करीब तीन से साढ़े तीन बजे के आसपास जोरदार आकाशीय बिजली कड़की , उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार आकाशीय बिजली दुकान पर गिरी जिससे दुकान में रखे हुए कपास और गादी में आग लग गई। आग लगने के दौरान दुकान में कोई नहीं था। इसी दौरान दुकान के नजदीक से एक बाईक सवार भी जा रहा था, वह बाल बाल बच गया। जानकारी अनुसार परिसर के नागरिकों ने इसकी सूचना वाठोड़ा अग्निशमन दल को दी, केंद्र के कर्मचारी अग्निशमन वाहन के साथ शीघ्र ही उक्त घटनास्थल पर पहुंचे। जबतक अग्निशमन दल पहुंच पाता तब तक दुकान में रखे हुए कपास, रूई की मशीन सिलाई मशीन गद्दे के कपड़े सहित जानकारी अनुसार करीब ढाई लाख रूपय का माल आकाशीय बिजली गिरने से आग मे जलकर खाक मे बदल गया।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!