A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

*आगजनी से हुई आर्थिक नुकसान की भरपाई शीघ्रातीशीघ्र शासन उपलब्ध कराये-पूर्व विधायक चंद्रदेव राय*

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ‌एवं पूर्व विधायक पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष श्री विष्णु चंद्रा जी के घर में आगजनी घटना का समाचार मिलते ही कोसीर पहुंचे

ओंकार डहरिया जिला ब्यूरो सारंगढ़ बिलाईगढ़:-

कोसीर (सारंगढ़) आगजनी से हुई आर्थिक नुकसान की भरपाई शीघ्रातीशीघ्र शासन उपलब्ध कराये ।

➡️ विधानसभा बिलाईगढ़ क्षेत्र के विकास पुरुष, मिलनसार, सुख दुख के साथी लोकप्रिय माननीय चंद्रदेव प्रसाद राय गुरुजी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन जी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री विष्णु चंद्रा जी के घर में आगजनी घटना का समाचार मिलते ही कोसीर पहुंचे।

 

आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोसीर के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा एवं जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा जी के गृह निवास में विगत दिनों अचानक निवास कोसीर में आगजनी होने से घर पूरी तरह जल गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही आज कांग्रेस जन के साथ उनके निवास पहुंचकर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की तथा आगजनी से क्षतिग्रस्त हुए मकान को देखा ,संबंधित परिवार जनों से मिलकर हाल चाल जाना ।

ईश्वर की कृपा रही की किसी की जान जोखिम की घटना नही हुई ।वही शासन – प्रशासन से माँग की शीघ्रातिशीघ्र भारी आर्थिक नुकसान हुई है ,जिसकी क्षति पूर्ति पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराये ।

उनके पूर्वजों द्वारा निर्मित लक्ष्मी नारायण भगवान ,जगन्नाथ स्वामी जी की मंदिर में जाकर पूजन अर्चन भी किये ।

 

इस अवसर में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भाई तारा देवांगन जी , वरिष्ठ नेता गण सूरज तिवारी जी ,घनश्याम मनहर जी , गोल्डी नायक जी ,पंकज चंद्रा जी ,राम नाथ सिदार जी ,राम किशोर दुबे जी ,परमा नंद साहू , नीतीश बंजारे ,गोलू ठाकुर ,रवि गुप्ता सहित सभी कांग्रेस जन शामिल रहें ।

Back to top button
error: Content is protected !!