

आगरा ब्रेकिंग
एसीपी सदर महोदय को सिस्टम तो सुधरेगा संगठन अवगत करा रहा है, थाना सदर क्षेत्र के सेवला टेंपो स्टैंड पर कुछ लोग गैंग बनाकर गुंडा टैक्स वसूलने की सूचना सिस्टम तो सुधरेगा संगठन को मिल रही है, सूत्रों से यह भी बताया जा रहा है कि गुंडा टैक्स थाना सदर पुलिस की साठ-गाठ से वसूला जा रहा है, थाना सदर की सीओडी चौकी चंद कदम की दूरी पर है, और ऐसा संभव नहीं हो सकता की चौकी से चंद कदम की दूरी पर चल रहा खेल पुलिस की जानकारी में ना हो
सिस्टम तो सुधरेगा संगठन एसीपी सदर महोदय को यह सूचना ज्ञापन के जरिए दे रहा है और संगठन का निवेदन है दी गई सूचना की जांच कराई जाए, अगर जांच में तथ्य सही पाए जाते हैं, ऐसे लोगों के विरुद्ध गुंडा टैक्स वसूलने की और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए









