
आगरा पुलिस ने विगत तीन महीने में चोरी वह गुम हुए 303 मोबाइल फोनों को सर्विलांस की मदद से बरामद किया है। इन मोबाइल फोन को डीसीपी सिटी सूरज राय द्वारा लोगों को वापस किया। फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया इन फोन क़ी कीमत लगभग 51 लाख रुपए आंकी गई है।
DCP सिटी सूरज राय ने बताया पुलिस के खोया पाया सेल द्वारा चोरी और गुम हुए फोन को ट्रैक कर उन्हें बरामद किया जाता है। फिर हर 3 महीने के अंतराल में जो भी फ़ोन बरामद होते हैं, उन्हें फ़ोन स्वामियों को बुलाकर वापस कर दिया जाता है। मंगलवार को भी 303 फोन को वापस किया गया है।







