A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में दिनांक 1 मई 2025 को देश विदेश में हर वर्ष की भांति 1 मई को ईदगाह बस स्टैंड पर मनाया गया।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश ्

आगरा में न्यूज दिनांक 1 मई 2025 को देश व विदेश में हर वर्ष की भांति 1 मई को मनाया जाने वाला (मई दिवस) इस बार आगरा शहर की समस्त संगठित, असंगठित ट्रेड यूनियन के नेतृत्व में( जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल आगरा ) के बैनर तले ईदगाह बस स्टैंड आगरा पर सुबह 11:00 बजे से मनाया गया सभा के बाद 2:00 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन कलेक्टरी पहुंचकर दिया गया जिसमें सभी मजदूरों ने अपनी अपनी समस्याएं बताते हुए आक्रोश जताया जिसमें श्रम विभाग से संबंधित समस्याएं बहुत ही गंभीर हैं 

1 श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत शिशु एवं बालिका मदद योजना सन 2020-21 से लंबित भुगतान श्रमिकों को शीघ्र दिलाया जाए 

2 कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवेदन गलत तरीके से निरस्त किए गए आवेदनों को पुनः जांच करके स्वीकृत कर भुगतान दिलाया जाए 

3 बालिका मदद योजना के अंतर्गत श्रमिकों को ₹25000 की एफ डी 2018 से लंबित का वितरण शीघ्र कराया जाए 

 4 निर्माण कामगार मृत्यु विकलांग सहायता योजना एवं क्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत श्रमिकों के आवेदनों की जांच कर स्वीकृत करते हुए शीघ्र भुगतान दिलाया जाए तथा निर्माण कामगार मृत्यु तथा विकलांगता सहायता एवं क्षमता पेंशन योजना के अंतर्गत रू 2 लाख व 5 लाख रुपए की एफ डी श्रमिकों को दिलाई जाए

5 श्रमिकों के लेवर कार्ड रिन्यूअल के अपडेट की प्रक्रिया जैसे आधार कार्ड का सत्यापन, मोबाइल नंबर अपडेट ,बच्चों का नाम जोड़ना इत्यादि को शीघ्र पूरा किया जाए

राकेश कुमार राजपूत अध्यक्ष ने बताया कि अगर श्रम विभाग द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो श्रम विभाग में धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएग

इसी प्रकार आंगनवाड़ी महिलाओं ने काफी आक्रोश जताया उन्होंने कहा कि 

1 पुषटाहार वितरण में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लाभार्थी के खाते में सीधा भुगतान किया जाए

2 पुष्टाहार वितरण में T H R प्रणाली को समाप्त किया जाए

3 आंगनबाड़ी एवं सहायकों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तथा आंगनबाड़ियों के मानदेय रुपए 24000 तथा सहायिकाओं को ₹12000 प्रतिमाह भुगतान किया जाए 

4 आंगनबाड़ियों को भवन किराया भट्टी का अविलंब भुगतान दिलाया जाए 

5 आंगनबाड़ियों , सहायिकाओ को भर्ती में हुए धाधली की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जाए तथा भर्ती की प्रक्रिया को माननीय उच्च न्यायालय में आदेशों को अक्षरशः पालन किया जाए

इसी प्रकार यू पी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन सत्यनारायण शर्मा प्रांतीय महामंत्री जी ने कर्मचारी को लेकर आक्रोश जताया उन्होंने कहा कि सरकार हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे तो हम रोड पर चक्का जाम कर देंगे जो कि समस्याएं निम्न प्रकार हैं 

1 सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए 

2 नई श्रम कानून को समाप्त कर सभी श्रम कानून को लागू किया जाए 

3 सरकारी विभागों में निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा पर आउट सोर्सिंग को समाप्त किया जाए

4 सरकारी विभागों में रिक्त स्थानों पर शीघ्र नियुक्ति कर भर्ती की जाए 

5 संविदा कर्मियों को नियमित नौकरी दी जाए 

6 समान कार्य का समान वेतन दिया जाए 

7 मृतक आश्रितों की शीघ्र नियुक्ति की जाए 

8 लोड फैक्टर एवं डीजल एवरेज की बाध्यता को समाप्त किया जाए 

9 राज्य सरकार के कर्मचारियों की भांति महंगाई भत्ते का शीघ्र भुगतान किया जाए 

इस प्रकार सभी विभागों को समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया जिसमें उपस्थित निम्न प्रकार है 

लक्ष्मी नारायण शर्मा, सत्यनारायण शर्मा जी, शरीफ खान जी, राकेश कुमार राजपूत, भगवान सिंह सोलंकी, अशोक कुमार जी, चौधरी डालचंद जी, मजीद खान जी, धर्मजीत जी, जगदीश प्रसाद जी, एन एस श्रीवास्तव जी, नत्थी लाल जी, रामलाल जी, मिंटू शर्मा जी, रामनरेश शर्मा जी, महेंद्र सिंह जी, प्रमोद श्रीवास्तव जी, सुनील कुमार जी, डीके उपाध्याय जी, ओम प्रकाश शास्त्री जी, आदि लोगों ने मैं दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

Back to top button
error: Content is protected !!