
आगरा के पास पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलेल में किशोरी किशोरी की मौत पर हुआ,बवाल में पिनाहट थाने में तैनात दरोगा सुशील कुमार पर हुई निलंबित की कार्रवाई, डीजीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने परिजनों व ग्रामीणों की शिकायत पर जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया,21 अगस्त की शाम को गांव थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलेल से लापता हुई थी किशोरी किशोरी 21 अगस्त की रात थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत लड़ऊआ पुरा में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, सूचना पर पहुंचे एसपी पिनाहट अशोक कुमार व थाना प्रभारी बसई अरेला अभिषेक तिवारी ने रात्रि में पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव पीड़ित पिता की तहरीर पर थाना बसई अरेला पुलिस ने दो नामजद लोगों के खिलाफ रात्रि में ही नहीं दर्ज किया था मुकदमा,23 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ रेप की धारा बढ़ाने व आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर अरनोटा चौराहे पर शव रखकर 7 घंटे लगाया था जाम के दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने पिनाहट पुलिस पर लगाए थे गंम्भीर, पिनाहट पुलिस के खिलाफ था, जबरदस्त आक्रोश 18 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ शिकायत लेकर पिनाहट थाने पहुंची थी किशोरी पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया था आरोप डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा के निष्कक्ष के आव्श्रासन पर ग्रामीणों ने 7 घंटे के बाद खोला था जाम लगाने वाले 69 नामजद व 400 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था।
जांच में पिनाहट थाने में तैनात एसएसआई सुशील कुमार को कार्य शिथिलता बरतने, हंगामा के बाद भी पुलिस बल तैनात न करने व घटना स्थल पर पहुंचेने का दोषी पाया गया ।










