A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा के नेतृत्व में सागर पुलिस द्वारा भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में ए डी एम अविनाश रावत की सहभागिता में यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से प्रारंभ होकर आईजी ऑफिस, गोपालगंज, दीनदयाल चौक, कोटा, तीन बत्ती, कटरा मस्जिद, पुनः तीन बत्ती, कोतवाली, बड़ा बाजार, मोती नगर, खुरई ओवरब्रिज, भगवानगंज, कबउला पुल, सदर, परेड मंदिर, रजाखेड़ी ओवरब्रिज, मकरोनिया चौराहा, सिविल लाइन होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर संपन्न हुआ। इस फ्लैग मार्च में नगर पुलिस अधीक्षक सागर ललित कश्यप, डीएसपी यातायात मयंक सिंह चौहान, डीएसपी रेडियो सुरेश मर्सकोले, रक्षित निरीक्षक सागर नितेश वायकर, थाना प्रभारी मकरोनिया रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोती नगर जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंघल, थाना प्रभारी कैंट रोहित डोंगरे, थाना प्रभारी सिविल लाइन आनंद सिंह, तथा थाना प्रभारी गोपालगंज राजेंद्र सिंह कुशवाह सहित 100 से अधिक पुलिस अधिकारी–कर्मचारी सम्मिलित रहे।फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहरवासियों में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना एवं आगामी त्यौहारों को शांति, भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु आमजन को आश्वस्त करना रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!