A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

आग लगने से जली गन्ने की फसल और पशु शाला।*

एक गाय की झुलस कर हुई मौत, दूसरी गाय हुई घायल, आठ बीघा गन्ने की फसल हुई खाक।

अयोध्या।
बीकापुर तहसील अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से भारी नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। घटा दो दिन पूर्व बुधवार की बताई जाती है। पहली आगजनी की घटना जोहन ग्राम पंचायत की है। जोहन निवासी बिमलेश पत्नी अजय कुमार यादव के पशुशाला में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि छप्पर में बंधी एक दुधारू गाय की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका उपचार पशुपालन विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पाकर संबंधित लेखपाल प्रहलाद तथा पशुपालन विभाग के अर्जुन निषाद द्वारा दूसरे दिन मौके पर पहुँचकर नुकसान का आकलन और लिखा पढ़ी किया गया। दूसरी आगजनी की घटना कनावा गांव में घटित हुई। अचानक आग लगने से चंद्रदेव पांडेय की आठ बीघा गन्ने की फसल आग की भेंट चढ़ गई। पीड़ित ने कोतवाली बीकापुर में तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर बताया कि उसके खेत के पास दूसरे किसान के खेत हैं, जहाँ पराली जलाने के बाद उसे बिना बुझाए छोड़ दिया गया था। इसी लापरवाही के कारण आग तेजी से फैलती हुई उनकी गन्ने के खेत में पहुंच गई। और खेत में खड़ी आठ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान द्वारा शनिवार को तहसील दिवस में भी शिकायत पत्र देकर शिकायत की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!