
संवाददाता इमरान खान महाराजगंज
आज नगर पंचायत पनियरा में हजरत इमाम हुसैन की की याद में पांचवी मोहर्रम का विशाल जुलूस निकाला गया और हजरत इमाम हुसैन की बहन बीबी जैनब के बेटों और इमाम हुसैन के भांजों जनाबे औन और मौहम्मद की शहादत को याद करते हुए शुक्रवार को पांचवी मुहर्रम मनाई गई मुहर्रम तारीख ए इस्लाम में पांचवी की बड़ी अहमियत है। इसे दुनिया के सारे मजहब के लोग मनाते हैं. मुहर्रम के पांचवें दिन और मुहर्रम के दसवें दिन ताजिया जुलूस व अखाड़ा का आयोजन किया जाता है. खुशी नहीं, गम का होता महीना इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नये साल की शुरुआत मुहर्रम के महीने से ही होती है.