A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आज बैंड बाजा बारात एक्जीबिशन कलाकृति का आखिरी दिन

आज बैंड बाजा बारात एक्जीबिशन कलाकृति का आखिरी दिन

जयपुर
ड्रीम अचीवर्स द्वारा आयोजित बैंड बजा बारात दो दिवसीय एक्जीबिशन कलाकृति विं टर एडिशन का शुभारंभ 26 दिसम्बर को गुलाबी नगरी, बनीपार्क में दीप प्रज्वलन के साथ भव्य रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुणा स्वामी एवं अंजली स्वामी उपस्थित रहीं, जिन्होंने प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
दीप प्रज्वलन समारोह में संस्था की संस्थापक प्रीति गोयल, अध्यक्ष मीनाक्षी जैन, कल्चरल सेक्रेटरी मीना सैनी, निर्मला सोनी, मानवी कंसल एवं अनुपमा अग्रवाल ने सहभागिता की। अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा महिला उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मक एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त मंच प्रदान करती हैं।
प्रदर्शनी में लगभग 50 महिला उद्यमियों ने भाग लिया है, जो फैशन, लाइफस्टाइल, हैंडक्राफ्ट, होम डेकोर एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं का यूनिक और आकर्षक कलेक्शन प्रस्तुत कर रही हैं। कालाकृति प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि आज प्रदर्शनी का आख़िरी दिन है, ऐसे में अधिक से अधिक लोग गुलाबी नगरी, बनीपार्क पहुँचकर इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें और महिला उद्यमियों के प्रयासों को प्रोत्साहित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!