
कस्बा खेड़ली में राज्य गृह मंत्री जवाहर बेडम एवम कठूमर विधायक रमेश खिंची ने जन चेतना यात्रा को लेकर जनता को उद्वोधन देते हुए बताया कि सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत के तहत अनेक योजनाएं संचालित करी जा रही हैं जिनके का लाभ देश के प्रत्येक नागरिक को मिलेगा और आने वाले समय में कोई भी बेरोजगार ना रहे ऐसा भारत सरकार का संकल्प है मंत्री जवाहर सिंह बेड़म ने अनेक ऐसे लघु उद्योग एवं कार्यों की जानकारी दी जिसमें युवा पीढ़ी अग्रसर हो कर नए जमाने की नई तकनीक के साथ आत्म निर्भर होकर जीवन की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं इस अवसर पर क्षेत्र के आम जन एवम भाजपा वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा राजस्थान चीफ,के अलावा वाजपा कार्यकर्ता राजेश कुमार,भोला सिंह रेटा, गोपेश,भारद्वाज,पंकज कटारा,सुनील बजाज पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा आदि मौजूद रहे 













