
आदित्यपुर हाईवा कंपनी में स्थित JSS सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एजेंसी में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत कर्मचारी सर्वजीत शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनका पीएफ (प्रॉविडेंट फंड) वर्ष 2022 तक ही जमा किया गया है, जबकि वे जनवरी 2025 तक लगातार कार्यरत रहे हैं। इस तरह तीन वर्षों तक उनका पीएफ जमा नहीं किया गया।
सर्वजीत शर्मा के अनुसार, जब उन्होंने कंपनी से इस संबंध में जानकारी मांगी और पीएफ की राशि की मांग की, तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि JSS सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी शुक्ला जी ने उन्हें खुलेआम धमकी दी और कहा कि “जो करना है कर लो, पीएफ का पैसा तुम्हें नहीं मिलेगा।”
यह पहला मामला नहीं है। आरोप है कि इस एजेंसी में कर्मचारियों का शोषण आम बात हो गई है। नियमित पीएफ जमा न करना, भुगतान में देरी और धमकी देना जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
सर्वजीत शर्मा ने संबंधित विभागों से मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि समय रहते कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो यह शोषण यूँ ही चलता रहेगा।प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस मामले में हस्तक्षेप कर पीड़ित कर्मचारियों को न्याय दिलाएगा।







