
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- नमो पार्क की संकल्पना एक गहन विचार है। शहरों के व्यस्ततम जीवन में स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए हरियाली एवं स्वच्छ वातावरण की नई जगहों का अभाव है। नमो पार्क नागरिकों की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने वाले सिद्ध होगें। इन पार्कों से शहरी क्षेत्र में रहने वालों के और खासकर बच्चों एवं बुजुर्गों को स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए बेहतरीन सार्वजनिक स्थल मिलेंगे। यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत पर नगर पालिका मकरोनिया के वार्ड नं. 5, गौर नगर में आधुनिक साज-सज्जा युक्त एवं वृक्षों से पूर्ण नमो पार्क के लोकार्पण अवसर पर कहें। विधायक लारिया ने आगे कहा कि नमो पार्क न केवल वायु और ध्वनि प्रदूषण कम करते हैं, बल्कि जैव विविधता बढ़ाते हैं, लोगों को बातचीत करने और मनोरंजन के अवसर प्रदान करते हैं और शहरों को अधिक स्वच्छ और रहने योग्य बनाते हैं।विधायक लारिया ने “एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ बगिया के नाम” थीम पर भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, नपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्षगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्तागण प्रबुद्धजन, गणमान्यजन,सीएमओ मकरोनिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल हुऐ।











