
आपणो माथो- आपणी सुरक्षा के तहत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरुकता अभियान का आयोजन
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न सिर्फ सामाजिक जिम्मेदारी है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है। फिरोज़ खान.
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिद्धू जिला यातायात प्रभारी निरमा बिश्नोई आरटीओ पाली अर्जुन सिंह जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग के संयुक्त तत्वाधान में परिवहन निरीक्षक शंभू लाल की उपस्थित में आज शनिवार को गाजनगढ़ टोल पर आपणों माथो आपणी सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सीएसआर मैनेजर रिफलेक्टर मैन फिरोज खान ने लोगो से हाथ जोड़कर विनती की कि आप ट्रैफिक नियमों की पालना करें क्यूंकि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर युवाओं की मृत्यु यातायात नियमों का पालन नहीं करने, तेज गति से वाहन चलाने के कारण होती है। सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता न सिर्फ युवाओं में बल्कि आमजन में प्रचारित-प्रसारित करें,ताकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जान व माल की हानि से बचा जा सकें। इस मौके पर शंभू लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।यातायात नियमों का पालन करना, शराब और मादक पदार्थों का सेवन न करना, रफ्तार का पालन करना आदि सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण उपाय हैं। हम सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाकर और उपायों का पालन करके एक सुरक्षित यातायात परिवहन प्रणाली को सुनिश्चित कर सकते है। इस मौके पर हेलमेट सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों का गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वाहनों पर रेडियम स्टिकर लगाए गए इस मौके पर रोहट पुलिस थाना के स्टाफ एवं टोल कर्मचारी उपस्थित रहे
दिनांक 22/11/2025












