
सागर ,वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा इंजी डीके सिंह के नेतृत्व में लगातार 19 वें सप्ताह भी तेज़ बारिश और ठंड के बावजूद सागर नगर निगम अंतर्गत मधुकर शाह वार्ड में शहर की जन समस्याओं को लेकर हर घर जनसंपर्क अभियान चलाया गया,शहर में आजतेज़ बारिश और भी आम आदमी पार्टी सागर के क्रांतिकारी साथियो का हौसला पस्त नही कर पाई.19 वे सप्ताह इस जनसंपर्क अभियान में आप सागर के पदाधिकारियों एव कार्यकर्ताओ ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के दौरान पंपलेट, स्टीकर बांटकर मधुकर शाह वार्ड के वार्डवासियों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील की गई, जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी सागर के आप नेताओ को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया ,पार्टी नेताओं ने समस्याओं से निजात दिलाने हेतु प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आंदोलन धरने,ज्ञापन की बात की. हर घर आज 19 वे सप्ताह जनसंपर्क अभियान के दौरान इंजी डीके सिंह,हिरदेश पाटकर,कार्यक्रम का संचालन कर रहे पुष्पेन्द्र राजपूत,ज्योतिष सोनी, एस के खत्री,आशुतोष कुर्मी, रामसेवक पवार,लष्मीकांत राज, माधव अहिरवार,अमन सोनी,धर्मेंद्र पटेल,सुरेंद्र अहिरवार सहित अन्य वार्ड वासी शामिल रहे/





