A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने सपहा गांव में मतदान केंद्र बनाने और पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर तिराहों पर कोंबेक्स मिरर लगाने की रखी मांग

पीलीभीत। गांधी सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित हुई।जिसमे जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आम आदमी पार्टी समेत समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।


बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने पत्र के माध्यम से बरखेड़ा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत (नया )सपहा में लोकसभा/विधानसभा चुनाव में मतदेय स्थल बनाये जाने की मांग रखी।
बरखेड़ा विधानसभा के ग्राम पंचायत (नया) सपहा जिसकी मतदाता संख्या लगभग 800 से अधिक है। लोकसभा/विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान करने के लिए सपहा गांव के मतदाताओं को 02 किमी से अधिक दूर ग्राम पंचायत ढकिया, रुजहा मौजे को ग्राम पंचायत भैरों कलां एवं अटकोना मौजे को कुंवरपुर पंचायत में जाना पड़ता है, जिसमे आधे से अधिक दूरी का मार्ग काफी जर्जर है। जबकि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्र गांव में ही बनता है। नया सपहा के सभी मौजों रुजहा, अटकोना के समस्त मतदाताओ के लिए लोकसभा/विधानसभा चुनावों में नया सपहा गांव के राजकीय विद्यालय या पंचायतघर मे मतदेय स्थल बनाने की मांग रखी।
इसी के साथ साथ दिसम्बर 2023 से लगातार पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग पर माधोटांडा खारजा नहर तिराहा, कलीनगर तिराहा, डीपीपी कॉलेज तिराहा पर कोंबेक्स मिरर लगाने की मांग उठा रहे जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने पुनः जिलाधिकारी महोदय को रिमाइंड कराते हुए पूर्व में दो बार दिए ज्ञापनों की प्रतियां सौंपी। पूर्व में जमुनिया खास के मजरे लक्ष्मीपुर में भी मतदान केंद्र बनबाने की मांग उठाई थी जोकि पूरी हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!