
*आयुष हेल्थ एंड योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खप्टिहाकलां जनपद बाँदा (उत्तर प्रदेश )*
*में मनाया गया विश्व कुष्ठ रोग दिवस*
चिकित्सालय के समस्त स्टाफ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील दत्त द्विवेदी एवं आयुर्वेद फार्मेसिस्ट श्री रामकृष्ण उपाध्याय तथा साथ में योग वेलनेस सेंटर के डॉक्टर भरत लाल योग प्रशिक्षक एवं योगाचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह एवं श्री परमहंस रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खप्टिहाकला के प्राचार्य एवं समस्त छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया और यह संकल्प लिया गया कि कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना करें अपितु उनको उचित आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं दैनिक जीवनचर्या और योग क्रियाओं के बारे में भी बताया गया जिससे कुष्ठ रोग नियंत्रण किया जा सके! विश्व कुष्ठ दिवस 2025 का थीम *” एकजुट हो जाओ। काम करो। खत्म करो।* “यह थीम कार्रवाई का आह्वान किया गया जिसका उद्देश्य कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया , कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना और कुष्ठ रोग को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक कार्रवाई को प्रेरित करना है।








