A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आरआर केबल प्रेजेंट्स बेटी प्रीमियर लीग की हुई ट्रॉफी लॉन्चिंग

आरआर केबल प्रेजेंट्स बेटी प्रीमियर लीग की हुई ट्रॉफी लॉन्चिंग

जयपुर। बेटियों को क्रिकेट खेल में बढ़ावा देने और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के सशक्त संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राइसा इवेंट द्वारा आयोजित ‘आरआर केबल प्रेजेंट्स बेटी प्रीमियर लीग’ की ट्रॉफी लॉन्चिंग मंगलवार को धूलेश्वर गार्डन स्थित होटल श्री रेजिडेंसी में हुई। राइसा इवेंट्स के डायरेक्टर रमेश सारडा, अमित बोकाडिया और आरआर केबल के जनरल मैनेजर अजय कुमार ने ट्रॉफी का अनावरण किया। यह पहल बेटियों को सशक्त बनाने और उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए की गई है। इस अवसर पर बॉम्बे हॉस्पिटल के मैनेजर अभिषेक चौधरी, नेपच्यून हॉलिडे से पंकज बागड़ी, लाल कांदा से अंकुर शर्मा, विशाल बोकाडिया, मनीष गोदिका, मनोज शर्मा श्री रेजिडेंसी, क्रिकेट कोच एस.एस. भाटी, एन.आर. गोरा, रफीक जोया, भिंडा रियल एस्टेट के डायरेक्टर नंदकिशोर भिंडा व निरुपमा भिंडा मौजूद थे। आठों टीम के कैप्टन ने बेटी प्रीमियर लीग की जर्सी भी लॉन्च की।

कार्यक्रम आयोजक रमेश सारडा और अमित बोकाडिया ने बताया कि यह लीग 13 और 14 सितंबर 2025 को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगी। इसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके नाम क्रमशः शिक्षा, संस्कार, सम्मान, समानता, स्वाभिमान, बेटी, सुरक्षा और सिंदूर हैं। इस लीग में क्रिकेट खेलने की इच्छुक कोई भी बेटी निशुल्क भाग ले सकती है। इससे पहले भी इस लीग में भाग ली हुई बेटियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना और समाज का नाम रोशन किया है। आयोजक टीम का प्रयास है कि इस बार भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बेटियां राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर राजस्थान का नाम रोशन करे। विभिन्न टीमों की फ्रेंचाइजी में बेटी टीम की एफसीएल फिनटॉक्स, सिंदूर टीम की लाल कांदा, सुरक्षा टीम की पॉलिकैब, वीयु इंडस्ट्रीज, शिक्षा टीम की चित्रकूट पशु आहार, स्वाभिमान टीम की मुंद्रा माइल्टस इंडस्ट्री और सम्मान टीम की माईवा सहयोगी है। इस कार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक आरआर केबल है, जबकि अन्य प्रायोजकों में आनंद राठी ग्रुप, बॉम्बे हॉस्पिटल ट्रस्ट, एसजीएम आउटडोर, भिंडा रियल एस्टेट और नेप्चून होलीडेज लिमिटेड शामिल हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!