
कोटा 12 मई। कोटा आर टी ओ अधिकारी नरेश कुमार के निधन पर, कोटा प्रभारी मंत्री गौतक कुमार दक, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने दिवंगत परिवार के घर पहुंच, शोक संवेदना व्यक्त की।
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की आर टी ओ अधिकारी नरेश कुमार के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर मुख्यमंत्री की और से प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने कोटा आकर, शोक संवदेना व्यक्त की एवं पत्नि सहित परिवारजन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
कोटा सर्किट हाउस में कोटा प्रभारी एवं सहकारिता व उड्डयन मंत्री राजस्थान गौतम कुमार दक का भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के सानिध्य में भाजपा कोटा शहर द्वारा पार्टी दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने राकेश जैन से कोटा शहर से संबंधित आमजन समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, नयापुरा मण्डल अध्यक्ष संजय समीर सैनी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा, मुकेश चावला, रजत जैन, मुकेश अरविंद, रोहित महावर, कृष्णवीर, राजेन्द्र खींचीं, दीपू बना सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।







