A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थान
Trending

इंटरनेशनल पैरा एथलीट सुनील कुमार साहू—संघर्ष से सफलता तक का प्रेरक सफर

18 मेडल के बाद अब दिल्ली में मिलेगा “भारतीय खेल गौरव अवार्ड”

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष

कोटा। अलवर जिले के मालाखेड़ा गांव के इंटरनेशनल पैरा एथलीट सुनील कुमार साहू आज पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। जीवन में भयावह दुर्घटना, दोनों हाथों का खोना, पारिवारिक सदमे और आर्थिक संघर्षों के बीच सुनील ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल लगती है। 21 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा उन्हें “भारतीय खेल गौरव अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

 

दोनों हाथ खोए, पिता–बहन का निधन… लेकिन हिम्मत नहीं हारी

मालाखेड़ा के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सुनील के पिता गर्मियों में आइसक्रीम फैक्ट्री व सर्दियों में रिक्शा चलाते थे। तीन भाई–तीन बहनों के बड़े परिवार में 2012 एक बड़ा दुख लेकर आया—

फैक्ट्री में रिसीवर ब्लास्ट में सुनील ने दोनों हाथ खो दिए, उसी दौरान बड़े भाई का देहांत और बाद में पिता का साइलेंट अटैक और बड़ी बहन का निधन।

बेबसी के इन दिनों में मां ने मजदूरी और घरों में काम कर सुनील की पढ़ाई व इलाज दोनों संभाले।

समाज ने ताने दिए, सुनील ने जवाब—मेडलों से दिया

लोगों ने कहा—“अब कुछ नहीं कर पाएगा”, “ट्रेन में भीख मांगकर गुजारेगा”…लेकिन सुनील ने इसे चुनौती के रूप में लिया और ठान लिया—“भारत के लिए खेलकर दिखाऊंगा।”

आर्मी का सपना टूट गया, पर एक नया सपना जन्मा— पैरा ओलंपिक में मेडल लाना।

कोटा में खेल सफर की शुरुआत

देवेंद्र झाझरिया की कहानी से प्रेरित होकर सुनील ने खेल में आने का फैसला किया।

कोटा में कोच अजीत सिंह राठौड़ ने निशुल्क ट्रेनिंग शुरू की। पढ़ाई छोड़ी थी, लेकिन फिर से पढ़ाई शुरू की—12वीं व BSTC पूरा किया।

2018 में पहला जिला स्तरीय गोल्ड—यही से करियर ने रफ्तार पकड़ी।

बाद में श्रीनाथपुरम स्टेडियम में कोच तरुण शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग जारी रही।

18 मेडल — 11 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज

इंटरनेशनल लॉन्ग जंप: सिल्वर मेडल**

पिछले तीन वर्षों में सुनील ने देशभर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 मेडल जीते।

100m और 400m रनिंग में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की।

मुख्य उपलब्धियां:

इंटरनेशनल लॉन्ग जंप – सिल्वर मेडल,2022: एसएमएस स्टेडियम जयपुर – 100m, 400m में मेडल,2023: अलवर – मां की उपस्थिति में 3 गोल्ड,खेलो इंडिया, दिल्ली – 100m सिल्वर,पुणे नेशनल – गोल्ड व ब्रॉन्ज,चूरू – 3 गोल्ड,गोवा – 400m सिल्वर,बीकानेर – लॉन्ग जंप गोल्ड,चेन्नई – 400m ब्रॉन्ज,आने वाला सम्मान – 21 दिसंबर (दिल्ली)INDIA PROUD BOOK OF RECORDS द्वारा“भारतीय खेल गौरव अवार्ड”से सुनील को सम्मानित किया जाएगा।

महत्वपूर्ण पुरस्कार

मेजर ध्यानचंद समर्पण अवार्ड – 2024,भारत गौरव अवार्ड – 2024,स्वर्ण भारत अवार्ड – 2025,फर्स्ट इंडिया न्यूज़ – यूथ आइकॉन ऑफ द मंथ,भूपेंद्र यादव, दिया कुमारी, ओम बिड़ला, भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्मानित किया।

रैली और पहचान

इंटरनेशनल सिल्वर के बाद कोटा और मालाखेड़ा में भव्य सम्मान रैली।उत्कर्ष क्लासेस की GK बुक में भी सुनील साहू पर प्रश्न शामिल —सही उत्तर: सुनील कुमार साहू

आर्थिक व सामाजिक सहयोग

फर्स्ट इंडिया व कैरियरविल टीम – ₹3 लाख

SBI फाउंडेशन – ₹20,000 प्रतिमाह,शंतनु सिंह – ₹25,000,वर्तमान: मदर्स कोचिंग के डायरेक्टर पवन राव मैथ – ₹10,000 प्रतिमाह सहयोग,विवेक सैनी—सबसे कठिन समय के मार्गदर्शक,

पांच सबसे कठिन वर्षों में PCI स्पोर्ट डायरेक्टर विवेक सैनी ने हिम्मत और मानसिक शक्ति दी, जिसकी बदौलत सुनील इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचे।

सुनील का संदेश

“सपना मत छोड़ो। आत्मविश्वास, समर्पण और धैर्य—इन्हीं से जीत मिलती है।”

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!