
सुरेन्द्र दुबे डिस्टिक हेड धार जिले के पीथमपुर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सेन के द्वारा इंदौर प्रभारी मंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री से इस्तीफा देने मांग की है और दोषियों के ऊपर कठोर आत्मक कार्रवाई की महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल महोदय से अपील की हैै और इंदौर में 14 लोगों की मृत्यु दूषित पानी पीने से हुई इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सेन डॉक्टर हेमंत हिरोले मोनिका सोलंकी ललित मकवाना के द्वारा ज्ञापन दिया गया जयस भीम आर्मी भील सेना गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी पीथमपुर थाने मे उपस्थित रहे




