
*इंदौर: राधा स्वामी सत्संग भवन खंडवा रोड के पास मेले में संदिग्ध पहचान पत्रों को लेकर हंगामा, पुलिस जांच में जुटी*
इंदौर। राधा स्वामी सत्संग भवन के समीप आयोजित तीन दिवसीय मेले में शुक्रवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब कुछ दुकानदारों की पहचान को लेकर संदेह जताया गया। स्थानीय निवासियों एवं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मेले में व्यापार कर रहे कुछ दुकानदार फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर दुकानें चला रहे थे।कार्यकर्ताओं द्वारा पूछताछ के दौरान कुछ दुकानदारों के पास अलग-अलग राज्यों एवं विदेश से संबंधित दस्तावेज पाए जाने का दावा किया गया। आरोप है कि कुछ व्यक्तियों के पास एक से अधिक आधार कार्ड भी मिले हैं, जिन पर अलग-अलग पते दर्ज हैं। मामले की जानकारी मिलते ही हिन्दू जागरण मंच के सुमित हार्डिया अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध व्यक्तियों को भंवरकुआं थाना पुलिस के सुपुर्द किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपों की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी दस्तावेजों की कानूनी जांच और सत्यापन किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उल्लेखनीय है कि राधा स्वामी सत्संग भवन क्षेत्र में आयोजित इस तीन दिवसीय मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नागरिक पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरत रहा है।








