
*इको-क्लब/बाल कैबिनेट का गठन*
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज 20 सितंबर 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमरेही भाग 1, क्षेत्र-महुआ,बांदा में इको क्लब/बाल कैबिनेट का गठन किया गया।नोडल शिक्षक जयनारायण श्रीवास का कहना है की इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना ,बच्चों को वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, प्रकृति संरक्षण, बागवानी से जोड़ा जाएगा। इससे छात्रों को एक-दूसरे का सहयोग करने, अधिगम स्तर बढ़ाने और अधिक से अधिक सीखने का अवसर मिलेगा। यह विद्यालय के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सक्रियता का माध्यम बनेगा..
प्रधानाध्यापक श्यामनारायण ने सभी बच्चों को उनके पदीय दायित्यों के कुशल निर्वाहन हेतु पर्यावरण स्वच्छता एवं उत्तम स्वास्थ्य की शपथ दिलाई गई…
इको क्लब बाल कैबिनेट के तहत असलम प्रधानमंत्री,अमित यादव उपस्थिति मंत्री, आरिफ शिक्षामंत्री,वसीम कौशल विकास मंत्री, शफीक स्वस्थ्य मंत्री, यश सिंह स्वच्छता मंत्री, रोहित पोषण मंत्री, पिंटू सुरक्षा एवं न्याय मंत्री, दुर्विजय संचार एवं सम्पर्क मंत्री, सिदार्थ खेल एवं विकास मंत्री के रूप में सभी बच्चों की सहमति से चयन किया गया..