A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

इटवा में आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट की धूम मचा

गोंडा को जीत का खिताब, 10 टीमों ने लिया हिस्सा

इटवा के झकहिया में आयोजित आल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन एक रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। जियो स्पोर्टस क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें गोंडा की टीम ने चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

दिखा रोमांचक मुकाबला

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में चार मजबूत टीमें- गोंडा, अमर डोभा, आजमगढ़ और गोरखपुर पहुंचीं। पहले सेमीफाइनल में अमर डोभा ने आजमगढ़ को, जबकि दूसरे में गोंडा ने गोरखपुर को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

बेस्ट ऑफ थ्री के फाइनल मुकाबले में गोंडा और अमर डोभा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन निर्णायक मैच में गोंडा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

विजेताओं को मिला ट्रॉफी

टूर्नामेंट में नासिर ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि आजमगढ़ के जैद शेख ने कमेंटेटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि महताब चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष महताब आलम और उपाध्यक्ष इकराम अहमद ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में सैदुर्रहमान, महताब और शमीम चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!