A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

इटावा बढ़पुरा ब्लोक ग्राम पंचायत प्रताप नेर

सचिव ने मानक कोताख पर रख कर किया खेला

इटावा बढ़पुरा ब्लोक ग्राम पंचायत प्रतापनेर मे पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान पर ग्राम वासियों नेभ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए हुये है ग्राम वासियों ने जिला मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत की है कि ग्राम पंचायत मे पार्क मे सुन्दरी करण कार्य मे जो सामग्री लगाई हुई है जिसकी गुण वक्ता मानक के नुशार सही नही है बहुत ही घटिया किस्म की है पार्क मे जो मूर्ति लगाई गई है वो प्लास्टिक की है जवकि वाउचर मे पथ्थर की दर्शाई हुई है और अन्य सामग्री भी घटिया किस्म की है वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मेनरोड से पार्क तक जो सी सी कार्य कराया वो जन हित मे नही है किसी एक व्यक्त विशेष को लाभ पहुंचाया गया हुआ है जवकि सचिव ने पूरी चालाकी दिखाकर यह प्रदर्शित करना। चाहा कि रास्ता पार्क के लिए बनाया गया है लेकिन सचिव की कही न कही कलाई खुलती नजर आ रही है जिस जगह पर सीसी कार्य कराया गया वो जगह किसी प्रोपर्टी डीलर की है जिसमें प्लाटिंग की गई है पार्क का मुख्य द्वार दूसरी तरफ है फिर तो सीसी कार्य मुख्य द्वार की तरफ होना चाहिये था प्लाटिंग की जगह मे सीसी कार्य का निर्माण स्पष्ट जाहिर करता है कि किसी एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है जो कि पूर्णतः जाँच का विषम है हालिंक वरिष्ठ अधिकारियो ने जाँच के आदेश कर दियेहै लेकिन वड़ा सवाल सचिव निर्भय होकर भुगतान किये जा रहा है क्यों नही शासन प्रशासन का भय अव देखनी वाली वात यह है कव तक जाँच होकर न्यायोचित कार्यवाई की जायेगी या फिर जाँच एक रिम रोल मे सिमित करजायेगी

रिपोर्ट राम बहादुर सिह भदौरिया

क्दे भारत न्यूज इटावा

मोबाइल -8445191933

Back to top button
error: Content is protected !!