A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

ईडी की सख्ती से कोयला कारोबार ‘ठंडा’, पर अवैध लोहे का कारोबार ‘गर्म’; महुदा में लोहा गोदाम पर सवाल

धनबाद

कतरास / प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद जहां एक ओर अवैध कोयला कारोबारियों में खौफ का माहौल है और उनका कारोबार ‘ठंडा’ पड़ता दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर अवैध लोहे का कारोबार लगातार ‘गर्म’ होता जा रहा है। इस संगठित अपराध पर अब तक कोई बड़ी कार्रवाई न होने से पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
📍 तेलमचो में अवैध गोदाम संचालन की सूचना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महुदा थाना क्षेत्र के तेलमचो पेट्रोल पंप के समीप, बोकारो से राजगंज नेशनल हाईवे को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर, एक अवैध लोहे का गोदाम धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि महुदा-भाटडीह स्थित बीसीसीएल क्षेत्र से चोरी किया गया लोहा संगठित रूप से इसी गोदाम में पहुंचाया जाता है।
इसके बाद, इस चोरी के माल को बोकारो के बड़े अवैध लोहे कारोबारियों के पास खपाया जाता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस अवैध गोदाम में देर रात तक संदिग्ध गतिविधियाँ जारी रहती हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस अवैध कारोबार की जानकारी संबंधित विभागों और पुलिस-प्रशासन को नहीं है? क्योंकि अब तक इस मामले में किसी भी तरह की सख्त कार्रवाई न होने से यह कारोबार बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है।
फिलहाल, ईडी की कार्रवाई ने अवैध कोयला कारोबारियों को भले ही सकते में डाल दिया हो, लेकिन अवैध लोहे के संगठित नेटवर्क पर कार्रवाई की मांग अब तेज हो गई है।
स्थानीय नागरिक पुलिस प्रशासन से इस पूरे नेटवर्क की गहन जाँच करने और इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र में पनप रहे अवैध धंधे पर लगाम लगाई जा सके।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!