A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

उझानी मेंथा फैक्टरी कांड फेंक्टरी में तीन की मौत पीएम कराया

उझानी मेंथा फैक्टरी कांड

फेंक्टरी में तीन की मौत पीएम कराया


बदायूं । उझानी क्षेत्र में एक मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मंगलवार को सुबह तीनों के शव केबिन में पड़े मिले, जिससे सनसनी फैल गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्टरी मालिक समेत तीन नामजद के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र के गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। तीनों के शव मंगलवार को सुबह केबिन में मिले। जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ फैक्टरी परिसर में जुट गई और हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही उझानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एक मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक तीनों कर्मचारी सोमवार रात केबिन में अंगीठी जलाकर सोए थे। इससे दम घुटने से मौत होने की आशंका है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट पाएगी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्टरी मालिक समेत तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फैक्टरी परिसर को सील कर दिया गया है। यह वही फैक्टरी है, जिसमें कुछ महीने पहले भीषण आग लगी थी।
बैंक में बंधक है यह फैक्टरी
जानकारी के मुताबिक गांव कुड़ा नरसिंहपुर स्थित मेंथा फैक्टरी बैंक ऑफ बड़ौदा में बंधक है। फैक्टरी कर्मचारियों ने मंगलवार को सुबह केबिन में सिक्योरिटी गार्ड जोगेंद्र यादव (30 वर्ष) पुत्र रामबहादुर निवासी बसावनपुर मुजरिया थाना, भानु यादव (26 वर्ष) पुत्र श्रीपाल निवासी मुड़सैना थाना दातागंज और विवेक यादव को मृत अवस्था में पड़ा देखा। तीनों के शव जमीन पर पड़े थे।
जोगेंद्र के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकों के परिजन और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। काफी देर तक शव नहीं उठने दिए। जोगेंद्र यादव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक तीन शवों पर चोट के निशान नहीं हैं। केबिन में अंगीठी रखी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि दम घुटने से तीनों की मौत हुई होगी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) विजयेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मेंथा फैक्टरी में तीन कर्मचारी अंगीठी जलाकर सोए थे। मंगलवार सुबह देखा गया तो दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी थी। तीसरे को अस्पताल भेजा गया, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच कराई जा रही है।
फैक्टरी मालिक समेत तीन नामजद पर हत्या की रिपोर्ट
मैंथा फैक्टी में मृत मिले तीन सिक्योरिटी गार्ड्स के मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। फैक्टरी मालिक मनोज गोयल, नीतेश गोयल उर्फ गोपाल व मैनेजर राकेश को नामजद किया है। इसके अलावा कुछ आरोपी अज्ञात हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं। एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिला संवाददाता विवेक चौहान 

Back to top button
error: Content is protected !!