A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

उठो जागो युवा प्रतियोगिता में 70 विद्यालय के करीब 3500 विद्यार्थी हुए शामिल

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी ,8225072664- विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा द्वारा जिले क़े लगभग 70 से अधिक शासकीय व अशासकीय विद्यालयों मे 20 सितम्बर को एक साथ उठो जागो युवा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 3500 छात्र छात्राये शामिल रहे ।केंद्र क़े प्रतियोगिता संयोजक डॉ केके राव ने बताया की इस प्रतियोगिता का उद्देश्य – स्कूली बच्चों में देश की संस्कृति, इतिहास और पाठ्यक्रम के प्रति रूचि जागृत करना, संस्कारी बनाना एवं स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों, उद्देश्यों से परिचित करवाना है । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 5वीं से कक्षा 11वीं तक अध्ययनरत सभी विद्यार्थी शामिल रहे । परीक्षा 20 सितम्बर शनिवार को 11बजे से 12 बजे विद्यालय में ही आयोजित की गई जिसका परीक्षा परिणाम – 31 अक्टूबर तक घोषित किया जाना संभावित है l प्रतिभागियों को केंद्र की तरफ से प्रमाणपत्र और प्रतियोगिता में सफल चयनित मेधावी विद्यार्थियों को स्थानीय प्रायोजकों द्वारा पुरुस्कृत भी किया जायेंगा l परीक्षा से चयनित विद्यार्थियो का विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के प्रशिक्षकों द्वारा एक दिवसीय (दो घण्टे का ) युवा नेतृत्व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा और मध्यप्रान्त शिविर में सफल प्रतिभागियों को अखिल भारतीय शिविर क़े लिए कन्याकुमारी भेजा जायेगा जहां पर स्वामी विवेकानंद जी की ध्यान और आत्मबोध स्थली (विवेकानंद रॉक मेमोरियल) का दर्शन एवं युवा नेतृत्व व्यक्तित्व विकास शिविर में प्रशिक्षण दिया जायेगा l उठो जागो युवा प्रतियोगिता के संचालन में प्रतियोगिता संयोजक डॉ केके राव, विवेकानंद केंद्र के प्रान्त कार्यपद्धति प्रमुख नीलरतन पात्रा, नगर संचालक धर्मेन्द्र शर्मा, नगर प्रमुख चंद्रप्रकाश शुक्ला, साहित्य प्रमुख डॉ प्रदीप शुक्ला, संपर्क प्रमुख डॉ आशीष द्विवेदी, अंजु श्रीवास्तव, ओमप्रकाश दुबे, अनिल सोनी, शीतल पटैल, महेन्द्र शर्मा, गौरव सिंह राजपूत का विशेष सहयोग रहा l सभी पत्रकार बंधुओ को हृदय से धन्यवाद किया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!