उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस सुजीत पांडेय का प्रमोशन हो गया है। आईपीएस सुजीत पांडेय को पुलिस महानिदेशक यानी डीजी के पद पर प्रमोट कर दिया गया है। सुजीत पांडेय अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सुजीत पांडेय लखनऊ में पहले पुलिस कमिश्नर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। मौजूदा समय में आईपीएस सुजीत पांडेय एडीजी जोन लखनऊ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ के पुलिस कमिश्नर रह चुके डीके ठाकुर को भी डीजी पद पर प्रमोट किया गया था।
इस संबंध में एक पत्र भी जारी हो गया है। पत्र में बताया गया कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सुजीत पाण्डेय को पुलिस महानिदेशक (DG) के पदोन्नति प्रदान की गई है। राज्यपाल ने उनके नाम को सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। आदेश के अनुसार, सुजीत पाण्डेय को 1 दिसंबर 2025 से और कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान की जाएगी।