
उन्नाव में लेखपाल ने ग्रामीणों को जान से मारने की और पीटने की धमकी दी उसने कहा कि मैं जहां से चाहूंगा वहां से नाली बनेगी नहीं तो गर्दन उतार दूंगा जब लोग वीडियो बनाने लगे तो वह उन लोगों को गालियां देने लगा ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ शांति भंग में मुकदमा किया इसके बाद लेखपाल पुलिस की शिकायत करने के लिए डीएम के पास गया और जब डीएम ने उसका वीडियो दिखा तो वह खुद गुस्से में होकर उसके ऊपर कारवाई करने की बात कही मामला 8 नवंबर का है जिसका वीडियो शनिवार को आया है बीघापुर क्षेत्र के बेटा गोपी गांव में लेखपाल विनय चौरसिया रहते हैं उनकी तैनाती इस समय सीतापुर में है वह 8 नवंबर को छुट्टी में आए हुए थे इस दौरान गांव में नाली का निर्माण हो रहा था इस दौरान गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया और वह लोगों को धमकी देने लगे

















