A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

उमडेगा आस्था का जन सैलाव

26 जनवरी को निकलेगी मां जालपा की भव्य 111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा

कटनी

बरनत छवि जहां तहां सब लोगू ,अवश देखिए देखन जोगू ।

एक बार फिर कटनी माँ जालपा की ऐतिहासिक और भव्य ‘आस्था की चुनरी यात्रा’ का साक्षी बनने जा रही है। जालपा मंदिर विकास समिति एवं महिला मंडल द्वारा इस वर्ष माँ जालपा का 21वां वार्षिकोत्सव और 64 योगिनी स्थापना का 14वां वर्ष अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आगामी 26 जनवरी को नगर की सड़कों पर 111 मीटर लंबी चुनरी के साथ माता की पालकी निकलेगी।

जिसमें 25जनवरी प्रातः 10 बजे से जालपा मंदिर प्रांगण में माँ जालपा सहित 64 योगिनियों का विधि-विधान से अभिषेक और पूजन किया जाएगा। समिति ने सभी यजमानों से पूजन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है।

26 जनवरी (चुनरी यात्रा): सायंकाल 5 बजे से मेन रोड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से भव्य चुनरी यात्रा का शुभारंभ होगा।

27 जनवरी (भंडारा): मंगलवार को मंदिर प्रांगण में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

111 मीटर लंबी चुनरी यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, सुक्खन चौक, शेर चौक, आजाद चौक और चांडक चौक होते हुए जालपा मंदिर पहुंचेगी।

जिसमें माता रानी आकर्षक पालकी में विराजित होंगी।

भजन-कीर्तन के साथ बजरंग बाल रामायण समाज द्वारा पूरी यात्रा के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

यात्रा मार्ग में श्रद्धालु रंगोली सजाकर, कलश व दीप प्रज्वलित कर चुनरी का पूजन करेंगे और पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे।

समिति की बैठक में बनी रूपरेखा: हाल ही में लालजी पंडा की अध्यक्षता और राजू अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित बैठक में आयोजन को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रेम प्रकाश दीक्षित, मामा त्रिपाठी, बबलू चौदहा, जमुना बिचपुरिया, मंजू तोलासरिया, अर्चना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य और महिला मंडल की पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!