
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
: झांसी जनपद के उल्दन थाने में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन किया गया। राम जानकी हाई स्कूल उल्दन की टॉपर छात्रा कु. अंशिका श्रीवास, पुत्री शिवनारायण, निवासी ग्राम उल्दन को थाना उल्दन पर एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी अंशिका ने अपने कार्यकाल के दौरान थाने का भ्रमण किया और मिशन शक्ति केंद्र, सीसीटीएनएस कार्यालय, थाना कार्यालय और भोजनालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अपनी सीट पर बैठकर जनसुनवाई का संचालन किया और ग्राम उल्दन की महिलाओं तथा बच्चियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्य और कार्यों के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को जागरूक किया।
थाना प्रभारी अंशिका के इस प्रेरणादायक कदम से न केवल स्थानीय महिलाएं प्रभावित हुईं, बल्कि अन्य छात्रों और ग्रामीणों में भी समाजिक जागरूकता बढ़ाने का संदेश गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम का यह आयोजन महिलाओं और बच्चियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया, जिससे वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग हो सकें।