
एएमयू में फायरिंग की खबर पर दौड़ी टीम
अलीगढ़ । एएमयू के मास कम्युनिकेशन विभाग के बाहर सोमवार देर रात फायरिंग की सूचना पर खलबली मच गई । इस सूचना पर प्रॉक्टर टीम मौके पर पहुंच गई । मगर तब तक वहां माहौल सामान्य हो चुका था । बताया गया है कि रात में अचानक से यहां फायरिंग हुई । डिप्टी प्रॉक्टर नवाज जैदी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी । मौके पर कोई नहीं मिला और सीसीटीवी में भी सब हालात सामान्य दिख रहा है । फिर भी जांच की जा रही है ।



