A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एकलव्य विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह में मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 12 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली के साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व और कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा उत्सव का शुभारंभ माँ भारती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलगुरू प्रो.डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. शमा खानम , छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन के साथ ही सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर माननीय कुलगुरू प्रो. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, कला एवं मानविकी संकाय अधिष्ठाता डॉ. आर सी जैन एवं डॉ. सूर्य नारायण गौतम द्वारा तिरंगे के सम्मान में उदगार प्रकट किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से मानव श्रृंखला का निर्माण कर ध्वज के सम्मान और हर घर तक तिरंगा यात्रा पहुँचाने की शपथ ली गयी। इसके उपरांत हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के उद्घोष के साथ विशाल रैली निकाली गई। कार्यक्रम में अंत में अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. शमा खानम द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. हृदय नारायण तिवारी द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!