A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एकलव्य विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान करना अंगदान के समान पुनीत कार्य : कुलगुरू प्रो.पवन कुमार जैन

एकलव्य विश्वविद्यालय, दमोह के सोशल सर्विस क्लब द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चल रहे भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की मुहिम स्वस्थ नारी-सशक्त समाज के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला कलेक्टर दमोह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व में कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर्व सुविधा युक्त विजयंत अस्पताल, दमोह के कुशल डॉक्टरों की टीम और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर की नोडल अधिकारी अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. शमा खानम ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा एवं समाज में रक्तदान की उपयोगिता को प्रदर्शित करना है। रक्तदान शिविर में सोशल सर्विस क्लब के सदस्यों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!