

कांठ थाना क्षेत्र में कांठ-करनपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पैदल जा रहे वृद्ध को रौंद दिया। जिससे बुरी तरह कुचलने की वजह से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने डंपर में भी तोड़फोड़ करते हुए कांठ-करनपुर रोड को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे-तैसे जाम को खुलवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कांठ-करनपुर रोड पर हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।
मुरादाबाद जनपद के थाना कांठ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मंझरा मिश्रीपुर निवासी वृद्ध घनश्याम सिंह आयु (66 वर्ष) अपने खेत पर गए थे। वहां पर वह कृषि संबंधित कार्य कर वापस पैदल घर लौट रहे थे। वह घनश्याम सिंह गांव में कांठ-करनपुर रोड स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक मिश्रीपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रेज भरे डंपर ने उन्हें टक्कर मारते हुए रौंद दिया। जिससे घनश्याम सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज लोगों ने डंपर को पकड़ लिया और उस पर ईंट-पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ की। इसी के साथ कांठ-करनपुर रोड पर जाम लगा दिया। वह डंपरों से होने वाले हादसों को लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। साथ ही भीड़ का कहना था कि कांठ-करनपुर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं।

इधर हादसे और जाम की सूचना मिलते ही कांठ थाने के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम रामनरेश यादव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, इसके बाद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद कांठ के उप-जिलाधिकारी संत दास पंवार लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई और मृतक घनश्याम सिंह के परिजनों को किसान सड़क दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर काफी देर के बाद कांठ-करनपुर रोड से जाम खुल पाया। इसके बाद पुलिस ने मृतक घनश्याम सिंह के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
रिपोर्ट: पंकज कुमार ✍️














