A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एक्सीडेंट में पति-पत्नी समेत 3 की मौत:मुरादाबाद में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रालीमें घुसी कार; शादी से लौट रही थी बिजनौर

मुरादाबाद में कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसगई। हादसे में पति-पत्नी समेत बेटी की मौत हो गई।जबकि 3 लोग घायल हो गए। शोर सुनकर गांव वालेपहुंचे।

घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। कार रफ्तार कितनीतेज थी कि लाशें सीट में चिपक गई। ये हादसा मंगलवारको रात करीब 2:30 बजे ठाकुरद्धारा के रतूपुरा-करनपुर

मार्ग पर हुआ है।

मुरादाबाद में शादी से लौट रहा था परिवार

मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकरपरिवार देर रात अपने घर बिजनौर लौट रहा था। जैसे हीये लोग करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर पहुंचे, तो वहां पहले सेसड़क किनारे एक ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी। कार की स्पीड100 की थी ।जिस वजह से ड्राइवर उसे कंट्रोल नहींसका। कार पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दंपती औरउनकी एक बेटी कार की सीट में चिपक गई। कार केपरखच्चे उड़ गए।रात होने की वजह से कोई मदद नहीं मिल पाई। सुबहभोर 3 बजे के करीब गांव वाले गुजरे, तो घायलों कोबाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस कोजानकारी दी। तीन घायलों को काशीपुर के एक प्राइवेटअस्पताल में भती कराया गया हैं।

मृतकों की हुई शिनाख्त

पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वालों के नामकविराज (36) पुत्र रघुनंदन सिंह, कविराज की पत्नीमंजू (34) और उनकी बेटी आराध्या (11) शामिल हैं।

ये सभी बिजनौर के फिना रामपुर गांव के रहने वाले हैं।जबकि घायलों में ताशु (18) पुत्री सतीश, लक्ष्य (12)पुत्र कविराज और एक अन्य व्यक्ति घायल है।

Back to top button
error: Content is protected !!