A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेश

एक दिवसीय बाढ़ राहत आपदा खोज एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन हुआ

एक दिवसीय बाढ़ राहत आपदा खोज एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन हुआ

देवास – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवास द्वारा एक दिवसीय बाढ़ राहत आपदा खोज एवं बचाव कार्यशाला का आयोजन देवास में विक्रम भवन में किया गया। जिसमें बाढ़ आपदा से संबंधित टास्क फोर्स स्ट्राइक टीम के विभिन्न विभाग, जल संसाधन के एसडीओ, राजस्व विभाग से पटवारी एवं कोटवार, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय गोताखोर एवं सिविल डिफेंस सहित 40 प्रतिभागी सम्मिलित थे।कार्यशाला का शुभारंभ एक्सीलेंस केपी कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर संजय गाडर्वे एवं जिला कमांडेंट डॉ मधु राजेश तिवारी ने किया। कार्यशाला में सर्वप्रथम प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन कर किट वितरण किया गया। कार्यशाला में बाढ़ आपदा, राहत खोज एवं बचाव तकनीक, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं उसके विभिन्न आयाम, बाढ़ के दौरान इंप्रोवाइज मैथड से आपदा सामग्री का निर्माण करना एवं इस्तेमाल के तरीके बताना, आकाशीय बिजली से संबंधित दुर्घटना एवं पानी में डूबने पर प्राथमिक उपचार एवं बचाव के तरीके की जानकारी दी गई।कार्यशाला का आयोजन चार सत्रों में किया गया। कार्यशाला में एनसीसी ऑफिसर एक्सीलेंस कॉलेज डॉक्टर संजय गड़वे, जिला कमांडेंट डॉ मधु राजेश तिवारी, एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर रोहन रैकवार एवं होमगार्ड प्लाटून कमांडर सुश्री बीना कौशल ने आवश्‍यक जानकारी साझा की। कार्यशाला का समापन तहसीलदार देवास श्री हरि ओम सिंह ठाकुर ने किया एवं आगामी होने वाले पर्व त्यौहार के अवसर पर सभी विभागों को समन्वय के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया। बाढ़ आपदा राहत बचाव एवं खोज संबंधित कार्यशाला की महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!