A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एक साल पुराने लैब टैक्नीशियन मर्डर केस का खुलासा;हत्यारोपी गिरफ्तार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

पंकज कथूरिया बहादराबाद हरिद्वार

(उत्तराखंड)

एक साल पुराने लैब टैक्नीशियन मर्डर केस का खुलासा;हत्यारोपी गिरफ्तार

IMG_20251223_161747
20250915_211833_0000
20250915_205432_0000

*चलती बाईक से मारी थी गोली।

हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र के गढ़मीरपुर में करीब एक वर्ष पूर्व हुए लैब टैक्नीशियन मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

कोतवाली रानीपुर में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 2025 को ग्राम गढ़मीरपुर में लैब टैक्नीशियन वसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता मुस्तकीम ने कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे में लगी रानीपुर पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, मृतक के मोबाइल नंबर की डिटेल के साथ ही कई अन्य साक्ष्यों का विश्लेषण किया किन्तु कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका।

करीब एक वर्ष बीत जाने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक बार फिर से सीआईयू को साथ लेते हुए मामले की गहन पड़ताल की जिसमें एक संदिग्ध ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी संख्या UK 08 AQ 2050 की पहचान की गई। बीती रात चैकिंग के दौरान पुलिस ने सुमननगर से उक्त स्कूटी सहित एक संदिग्ध अभिमन्यु पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन, थाना मंगलौर को हिरासत में ले लिया।

ये थी हत्या की वजह

पूछताछ में अभिमन्यु ने बताया कि होमगार्ड में रहते हुए उसकी दोस्ती होमगार्ड महिला से हुई। जिसकी पूर्व में मृतक वसीम से दोस्ती थी तथा उसके मोबाइल में वसीम के साथ फोटो एवं मैसेज मौजूद थे। वहीं
वसीम महिला को लगातार कॉल व मैसेज कर परेशान व प्रताड़ित करने की बात से वह गुस्सा था और उसने वसीम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। फिर एक दिन उसने महिला होमगार्ड मित्र की स्कूटी को चौकी बाजार बहादराबाद से दूसरी चाबी द्वारा खोलकर मृतक वसीम का पीछा किया और ग्राम गढ़ के पास मौका देख चलती बाईक पर वसीम को देशी तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी व तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!