
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ | टहरौली (झांसी
ग्राम भसनेह में दिनांक 02 जनवरी 2026 की रात्रि हुई चोरी की घटनाओं के बाद गांव में भय और आतंक का माहौल व्याप्त हो गया है।

एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाए जाने से ग्रामीणों में गहरी दहशत फैल गई है। लोग रात भर जागने को मजबूर हैं और अपने घर-परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
चोरों ने लोकेंद्र सिंह व दयाल सिंह के घर से 5 बकरियां, गोविन्ददास पुत्र नत्थूलाल के घर से 8 बकरियां चोरी कर लीं, वहीं अजयभान सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह के घर का बक्सा तोड़कर करीब 50 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े। इसके अलावा डमरूलाल पुत्र सुल्ले के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन ताले टूटने की आवाज सुनकर उनके पुत्र के जाग जाने से चोर वारदात को अंजाम देने से पहले ही भाग खड़े हुए।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में इतना डर बैठ गया है कि महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सहमे हुए हैं। रात के समय हल्की सी आहट पर लोग घरों से बाहर निकलकर देखने को मजबूर हो रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि वे अब रात में ठीक से सो नहीं पा रहे, हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों पर नजर रखने और शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि गांव में दोबारा सुरक्षा और विश्वास का माहौल बन सके।
घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाइट जगभान सिंह
बाइट कौशलेंद्र सिंह
बाइट दमरूलाल
बाइट कमलाकांत




