A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने ‘वाइल्डलाइफ़ कंजर्वेशन डे’ के अवसर पर प्रकृति एवं वन्यजीव फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ

ब्यूरो न्यूज़

हरिद्वार। बृहस्पतिवार को एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने ‘वाइल्डलाइफ़ कंजर्वेशन डे’ के अवसर पर प्रकृति एवं वन्यजीव फोटोग्राफी प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम का छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता विकसित किया ।

प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने छात्रों को मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम, पर्यावरणीय संतुलन और प्रकृति संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में फोटोग्राफी एवं मीडिया क्लब ने छात्रों को एक विशेष शैक्षिक भ्रमण पर पायलट बाबा आश्रम ट्रेल ले जाया गया, जहां छात्रों ने प्रकृति के सौन्दर्य, हरियाली और विविध वनस्पतियों को करीब से देखा। इस दौरान डॉ. दीपिका संगतानी एवं मनीष शर्मा ने छात्रों को प्रकृति एवं वन्यजीव फोटोग्राफी के मूल सिद्धांतों, सही एंगल, फ्रेमिंग, प्राकृतिक प्रकाश के उपयोग और फोटोग्राफी के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव जैसे महत्वपूर्ण बाते बताई । इस दौरान स्वाति मंगलम, अंजली विश्नाई, अशोक कुमार सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!