
एडीओ पंचायत कार्यालय बढ़नी में फैले भ्रष्टाचार की खुल रही पोल, उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
पंकज चौबे सिद्धार्थनगर 
कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने सहायक विकास अधिकारी (पं०) पर लगाया, मानसिक उत्पीड़न व धन उगाही का आरोप
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने सहित कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करने के नाम पर अवैध वसूली का मामला
बढ़नी-विकास खण्ड-बढ़नी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित एडीओ पंचायत कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार की पोल परत दर परत अब खुलने लगी है। बताया जाता है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने सहित कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल करने कराने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जोरों पर चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार एडीओ पंचायत कार्यालय बढ़नी में तैनात कर्मचारी जनार्दन कुमार पाण्डेय ने सहायक विकास अधिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने भेजे गये शिकायती पत्र में लिखा है कि वह एडीओ पंचायत कार्यालय बढ़नी ब्लाक में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत है। सहायक विकास अधिकारी (पं) के द्वारा अभ्टूबर माह में धन का माँग किया गया था, जिसे मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर मुझे तहसील पर सम्बद्ध कर दिया गया है। विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी के कार्यालय में सफाई कर्मी राकेश कुमार एवं राजकिशोर मौर्या को सम्बद्ध किया गया है ।जो विकास खण्ड के ही दो ग्राम पंचायतों में तैनात हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि के नाम पर इन्हीं सफाई कर्मियों के माध्यम से सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा धन उगाही की जा रही है, जिसकी शिकायत विभिन्न समाचार पत्रों में कई बार छप चुका है। सहायक विकास अधिकारी (पं) के कार्यालय में न ही मुझे बैठने की अनुमति दी जा रही है ,और न ही कार्य करने के लिए कम्प्यूटर-सेट दिया जा रहा है। सहायक विकास अधिकारी (पं) के द्वारा मुझे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसका लिखित शिकायती पत्र उप-निदेशक (पं) वस्ती मण्डल , निदेशक (पं०) ,खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी आदि को भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उक्त संबंध में डीपी आरओ के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क किया गया, लेकिन काल रिसीव न होने के कारण कोई बात नही हो पाई थी। वहीं बीडीओ बढ़नी का कहना है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।



