
कोटा/मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2025 के बाद एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने नीट-यूजी 2026 की तैयारी के लिए नए बैच की तिथियों की घोषणा कर दी है। इन बैच में एडमिशन पर 90 प्रतिशत तक एलन फीस में स्कॉलरशिप दी जाएगी। एलन 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए रिपीटर्स लीडर बैच 14 मई से प्रारंभहोने जा रहे हैं। इसके बाद आगामी तिथियों में हर सप्ताह रिपीटर्स के लिए बैच शुरू होंगे। इसके साथ ही 12 से 17 मई तक एलन स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट (ए-सेट) महा अवसर भी आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत रोजाना
एसेट परीक्षा होगी, जिसमें शामिल होकर एलन फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त की जा सकती है। एलन कोटा के प्रेसिडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि कक्षा 10वीं से 11वीं में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए नीट के नर्चर बैच 15 व 29 मई को शुरू हो रहे हैं। वहीं कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नीट-2026
की तैयारी के लिए एंथ्यूज बैच 15 मई से शुरू हो रहा है। जेईई-मेन एडवांस्ड की तैयारी के लिए 11वीं के विद्यार्थियों के लिए नर्चर बैच 21 मई से, 12वीं पास के लिए लीडर बैच 25 मई व 13 जून से शुरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीट यूजी 2025 के परीक्षार्थियों ने विभिन्न कोचिंग एक्सपर्ट्स एवं संभावित आंसर-की के अनुसार अपने अंकों का आंकलन कर लिया है। ऐसे में यह भी लगभग तय हो गया है कि उन्हें अगले वर्ष
नीट-2026 में शामिल होना है। ऐसे स्टूडेंट्स को बिना समय गंवाए नीट यूजी 2026 की तैयारी शुरू करनी चाहिए। उनके लिए एलन ने लीडर बैच की घोषणा की है। इन स्टूडेंट्स को नीट रिजल्ट्स के बाद आल इंडिया रैंक के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी जो कि 90 प्रतिशत तक है। स्कॉलरशिप राशि रिजल्ट के कुछ दिनों बाद जारी कर दी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट रिजल्ट व काउंसलिंग का इंतजार किए बिना सही समय पर अपनी तैयारी फिर से शुरू कर सकता है। विस्तृत जानकारी www.allen.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है।











