A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एलयूसीसी घोटाला: चोलापुर का आरोपी रामनाथ गुप्ता गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

वाराणसी/देहरादून: एलयूसीसी को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी रामनाथ गुप्ता को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रामनाथ गुप्ता, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित देईपुर, धरसौना बाजार का निवासी है। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि वह एलयूसीसी सोसाइटी में साइनिंग अथॉरिटी के रूप में कार्यरत था। आरोप है कि उसने कंपनी के खातों से लगभग 22.94 करोड़ रुपये अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवा लिए और फिर चेक व नकद माध्यम से इन पैसों की निकासी कर ली। पुलिस जांच का आधार बना शिवपुर निवासी तृप्ति नेगी की शिकायत, जो 1 जून 2024 को दर्ज की गई थी। इसके बाद अंजना रावत समेत अन्य लोगों ने भी सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज कराईं। कोतवाली कोटद्वार के प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार, रामनाथ गुप्ता को लखनऊ से गिरफ्तार कर बर्ड कोर्ट देहरादून में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला। यह घोटाला अब तक करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी में तब्दील हो चुका है और कई जिलों में इसकी जांच चल रही है।
📌 मुख्य बिंदु:
आरोपी:रामनाथ गुप्ता (चोलापुर, वाराणसी)
अवैध निकासी ₹22.94 करोड़ गिरफ्तारी स्थल: लखनऊ
न्यायिक कार्रवाई: कोर्ट ने भेजा जेल जांच एजेंसी: कोटद्वार पुलिस, देहरादून पीड़ितों की शिकायतें जारी
📺 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
“सच की आवाज़, जनता के साथ”

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!