
चित्रकूट 12 जनवरी 2026
एसआईटी टीम ने कोषागार घोटाले में विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट प्रभारी पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसआईटी टीम के विवेचक/ सहविवेचक निरीक्षक अजीत कुमार पाडेय व उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 657/25 धारा 319 (2)/318 (4)/338/336 (3)/340 (2)/316 (5)/61 (2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट की विवेचना से प्रकाश मे आये अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र रामलाल नि० सुहेल थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1.निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 चन्द्रकान्त शुक्ला
3.का0 कुलदीप द्विवेदी





