
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई पेपर, नागपुर, रविवार 26 अक्टूबर 2025-:
===============================
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल ने यह फैसला किया है कि एसटी महामंडल सामान्य बसों की तरह ही अब “ई बस” में भी मासिक एवं त्रैमासिक पास उपलब्ध होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडल ने महाराष्ट्र राज्य के सभी प्रादेशिक प्रबंधकों एवं विभाग नियंत्रकों को इस आशय की सूचना भी दे दी है, तथा इस निर्णय को लागू भी कर दिया गया है। अभीतक यह छूट केवल एसटी द्वारा चलाए जा रहे सामान्य बसों में ही मिलता रहा है, परन्तु अब यह सुविधा एसटी महामंडल ने ई बस में सफर करने यात्रियों के लिए भी मासिक एवं त्रैमासिक पास छूट की योजना लागू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ई शिवनेरी की बस को छोड़कर बाकी अन्य सभी ई बसों में यात्रियों के लिए मासिक त्रैमासिक पास की यह सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। जानकारी के अनुसार ई बस के पास पर अन्य बसों में भी सफर कर सकेंगे। इसी प्रकार सामान्य बस बस के पास धारक ई बस में भी सफर कर सकतें हैं, किन्तु इसके लिए उन्हें सामान्य और ई बस के किराए बीच होने वाले अंतर की रकम को चुकाना होगा। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बस स्थानक पर जाकर अपने पुराने बस पास के बदले में निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करते हुए, मतलब कि पुराने बस पास पर अधिकारियों के हस्ताक्षर और मूहर लगवाकर और निर्धारित शुल्क चुकाकर यह सुविधा ले सकते हैं।






